आजाद के एचआर हेड नदीम ने इस्तीफा दिया : आशुतोष मिश्रा ने ए2जेड न्यूज चैनल से इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी की शुरुआत किसी न्यूज एजेंसी के साथ करने जा रहे हैं. उनके ऊपर चैनल का लुक और कंटेट सुधारने का जिम्मा था. वे इंडिया टीवी और लाइव इंडिया के साथ मुंबई में काम कर चुके हैं. आशुतोष सीएनईबी की लॉचिंग टीम के सदस्य रहे हैं. वे वीओआई के साथ भी रहे हैं. बताया जा रहा है कि ए2जेड में प्रोफेशनल वातावरण के अभाव के चलते आशुतोष ने इस्तीफा दिया है.
ईटीवी, जयपुर से अरुण शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी न्यूज चैनल एचबीसी, जयपुर के साथ करने जा रहे हैं. अरुण ईटीवी में डेस्क पर थे. एचबीसी में उन्हें कॉपी एडिटर बनाया गया है. अरुण ने अपने करियर की शुरुआत छह साल पूर्व राजस्थान पत्रिका, जयपुर के साथ की थी. अरुण के पहले सीनियर रिपोर्टर आशीष पराकर ने भी ईटीवी को बॉय-बॉय बोलकर एचबीसी ज्वाइन कर लिया था.
आजाद न्यूज के एचआर हेड नदीम अली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अभी तक कहीं ज्वाइन नहीं किया है. नदीम के इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वे काफी समय से आजाद न्यूज के साथ थे.
ईटीवी, जयपुर से अरुण शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी न्यूज चैनल एचबीसी, जयपुर के साथ करने जा रहे हैं. अरुण ईटीवी में डेस्क पर थे. एचबीसी में उन्हें कॉपी एडिटर बनाया गया है. अरुण ने अपने करियर की शुरुआत छह साल पूर्व राजस्थान पत्रिका, जयपुर के साथ की थी. अरुण के पहले सीनियर रिपोर्टर आशीष पराकर ने भी ईटीवी को बॉय-बॉय बोलकर एचबीसी ज्वाइन कर लिया था.
आजाद न्यूज के एचआर हेड नदीम अली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अभी तक कहीं ज्वाइन नहीं किया है. नदीम के इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वे काफी समय से आजाद न्यूज के साथ थे.
साभार :- भड़ास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment