एटीएस मेरठ जोन ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी गुरुजंत सिंह को सहारनपुर में गिरफ्तार किया है। उसके पास से इटली मेड पिस्टल, कारतूस, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़ा गया गुरुजंत फोर्स के अमेरिका निवासी सरगना बलविंद्र सिंह पोसी सेलगातार संपर्क में बताया गया है। आरोप है कि गत वर्ष पटियाला में राष्ट्रीय सिख संगत अध्यक्ष की हत्या में गुरुजंत सिंह ने ही हथियार सप्लाई कराये थे। लोकल, आर्मी इंटेलिजेंस व आईबी अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
रविवार सुबह पांच बजे मेरठ जोन एटीएस टीम के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता व एसआई सुनील त्यागी की टीम ने जनकपुरी थाना क्षेत्र में अंबेडकर चौक से ज्योतिबा फूले नगर के थाना आदमपुर गांव खनूरा निवासी गुरुजंत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से इटली मेड .32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो सिम, मुरादाबाद की वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वेस्टर्न यूनियन बैंक की रसीद और 6560 रुपये नगद बरामद हुए हैं। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुजंत आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का सक्रिय सदस्य है। वह मूल रूप से कुरूक्षेत्र के थाना पेहुवा के गांव डेरा गुमथल का रहने वाला है। फिलहाल खनूरा में परिवार के साथ रहता है। गुरुजंत ने 28 जुलाई, 2009 में पटियाला में राष्ट्रीय सिख संगत के अध्यक्ष रुल्दा सिंह के हत्यारोपी जगमोहन व रमनदीप सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब को हथियार सप्लाई कराये थे। यह हथियार अमेरिका में रहने वाले केजेडएफ के सरगना बलविंद्र सिंह पोसी द्वारा भेजे गये तीन लाख रुपये से मुजफ्फरनगर से खरीदे थे, बाद इनके लिए उसे 1.30 लाख रुपये और भेजे गए। पोसी के कहने पर उसने बब्बर खालसा ऑफ इंडिया संगठन के सक्रिय सदस्य हरमिंद्र सिंह राज को भी खनूरा स्थित आवास पर शरण दी। वह 2007 में लुधियाना में हुए विस्फोट कांड का मुख्य अभियुक्त है।
गुरुजंत के पकड़े जाने पर सहारनपुर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। एडीजी बृजलाल ने मामले में स्वयं प्रेस कांफ्रेंस की है। जनकपुरी थाने में बंद गुरुजंत से लोकल, आर्मी इंटेलीजेंस व आईबी के अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं। एसएसपी अमित चंद्रा ने बताया कि गुरुजंत सिंह मुरादाबाद से सहारनपुर आया था। उसके विरुद्ध जनकपुरी थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शाम को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा पटियाला पुलिस को भी गुरुजंत के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है।
रविवार सुबह पांच बजे मेरठ जोन एटीएस टीम के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता व एसआई सुनील त्यागी की टीम ने जनकपुरी थाना क्षेत्र में अंबेडकर चौक से ज्योतिबा फूले नगर के थाना आदमपुर गांव खनूरा निवासी गुरुजंत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से इटली मेड .32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो सिम, मुरादाबाद की वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वेस्टर्न यूनियन बैंक की रसीद और 6560 रुपये नगद बरामद हुए हैं। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुजंत आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का सक्रिय सदस्य है। वह मूल रूप से कुरूक्षेत्र के थाना पेहुवा के गांव डेरा गुमथल का रहने वाला है। फिलहाल खनूरा में परिवार के साथ रहता है। गुरुजंत ने 28 जुलाई, 2009 में पटियाला में राष्ट्रीय सिख संगत के अध्यक्ष रुल्दा सिंह के हत्यारोपी जगमोहन व रमनदीप सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब को हथियार सप्लाई कराये थे। यह हथियार अमेरिका में रहने वाले केजेडएफ के सरगना बलविंद्र सिंह पोसी द्वारा भेजे गये तीन लाख रुपये से मुजफ्फरनगर से खरीदे थे, बाद इनके लिए उसे 1.30 लाख रुपये और भेजे गए। पोसी के कहने पर उसने बब्बर खालसा ऑफ इंडिया संगठन के सक्रिय सदस्य हरमिंद्र सिंह राज को भी खनूरा स्थित आवास पर शरण दी। वह 2007 में लुधियाना में हुए विस्फोट कांड का मुख्य अभियुक्त है।
गुरुजंत के पकड़े जाने पर सहारनपुर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। एडीजी बृजलाल ने मामले में स्वयं प्रेस कांफ्रेंस की है। जनकपुरी थाने में बंद गुरुजंत से लोकल, आर्मी इंटेलीजेंस व आईबी के अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं। एसएसपी अमित चंद्रा ने बताया कि गुरुजंत सिंह मुरादाबाद से सहारनपुर आया था। उसके विरुद्ध जनकपुरी थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शाम को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा पटियाला पुलिस को भी गुरुजंत के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है।
साभार - देनिक जागरण .कॉम
No comments:
Post a Comment