आफताब और ईश्वरी की भी तरक्की : आई-नेक्स्ट, देहरादून में तीन लोगों का इंटरनल प्रमोशन कर दिया गया है. चीफ सब एडिटर कुणाल वर्मा को प्रमोशन देकर डीएनई बना दिया गया है. यहां डीएनई की कुर्सी पिछले कई महीनों से खाली पड़ी हुई थी. उस पर किसी की नियुक्ति नहीं हो पाई थी.कुणाल के बेहतरीन कार्य को देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है. कुणाल इससे पहले अमर उजाला, चंडीगढ़ में थे. इसी क्रम में अलावा आफताब अजमत और ईश्वरी प्रसाद को भी प्रमोशन देकर रिपोर्टर बना दिया गया
sabhaar : bhadas 4 media.com

No comments:
Post a Comment