सीएनईबी के सीओओ अनुरंजन झा ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। अनुरंजन ने समाचार4मीडिया को बताया कि वे एक नया चैनल और अखबार शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि इस नए प्रोजेक्ट का मालिकाना हक पूरी तरह से उनके पास नहीं रहेगा, लेकिन शेयर के तौर पर कुछ हिस्सा उनके पास रहेगा। अनुरंजन के साथ ही सीएनईबी के कंसल्टिंग एडिटर किशोर मालवीय ने भी संस्थान से इस्तीफा दे दिया है इसकी पुष्टि उन्होंने समाचार4मीडिया से की।
सीएनईबी में अनुरंजन के स्थान पर आईबीएन7 से इस्तीफा देकर आये रजनीश कुमार ने कार्यभार संभाला है। उन्हे प्रबंधन ने न्यूज डायरेक्टर का पद सौपा गया है। अनुरंजन झा के इस्तीफे के बाद सीएनईबी से इस्तीफों का क्रम जारी है। इसी क्रम में एसोसिएट ईपी प्रोग्रामिंग हेड मीनाक्षी शरण, प्राइम टाइम एंकर अबुल इकबाल, रिर्पोटर रमा सोलंकी और एचआर हेड पुरुषोत्तम चौहान सहित कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया है।
Sabhar:- Samachar4media.com
No comments:
Post a Comment