विशेष खबरें |
प्रभात खबर भागलपुर और गया में नए स्थानीय संपादक, हिंदुस्तान में फेरबदल हिंदुस्तान सोनभद्र में ब्यूरो चीफ राहुल श्रीवास्तव की जगह आवेश तिवारी ने ज्वाइन किया है। राहुल पिछले 15 सालो से हिंदुस्तान के साथ जुडे हुये थे। आवेश तिवारी हिन्दुस्तान से पहले दैनिक जागरण और डीएनए सहित कई अखबारों में लिखते रहे हैं। प्रभात खबर रांची में इन दिनों हलचल तेज हो गयी है। रांची में कार्यरत जीवेश रंजन को भागलपुर का नया संपादक बनाया गया है |
न्यूज़ एक्सप्रेस’ बिहार में पहले पायदान पर, अन्य राज्यों में बढ़त हालिया लॉन्च न्यूज चैनल ‘न्यूज़ एक्सप्रेस’ ने ग्रॉस रेटिंग प्वाइंट के लिहाज से बिहार में नंबर वन के पायदान पर पहुंचने में सफलता पाई है। इस सेगमेंट में पिछले सप्ताह की तुलना में इसकी रेटिंग में 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। चैनल हेड मुकेश कुमार ने समाचार4मीडिया को बताया कि बेहतर कवरेज और बेहतर प्रजेंटेशन हमें बढ़त दिला रहा है। और केवल बिहार ही नहीं, देश के दूसरे हिंदी भाषी राज्यों में भी हमारी रेटिंग बढ़ रही है |
स्टार न्यूज के एडिटर शाजी जमां बने आईआईएमसी एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर स्टार न्यूज के एडिटर शाजी जमां भारतीय जनसंचार संस्थान के एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर बने हैं। शाजी जमां पत्रकारिता जगत के जाने माने नाम हैं और करीब दो दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। गौरतलब है कि आईआईएमसी के काउंसिल में राजदीप सरदेसाई, आलोक मेहता और मैथ्यू जैकब पहले से ही शामिल हैं। शाजी जमां एफटीआईआई(फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के मेंबर भी हैं |
माय एफएम पर भी सुनिए प्रभु चावला की तीखी बात अब प्रभु चावला की तीखी बात को 94.3 माय एफएम के सभी स्टेशनों पर भी सुना जा सकता है। इसके लिए माय एफएम ने आईबीएन7 के साथ एक टाइअप किया है। आईबीएन7 पर यह शो ‘तीखी बात प्रभु के साथ’ हर शनिवार रात 9.30 और रविवार दोपहर 12.30 और शाम को 7.30 बजे प्रसारित होता है। और उसी कंटेंट के साथ माय एफएम पर हर रविवार दोपहार 12 बजे और शाम छह बजे प्रसारित किया जा रहा है |
सहारा समय अब नये कलेवर और तेवर में सहारा मीडिया प्राइवेट लि. का न्यूज चैनल सहारा समय जल्द ही अपने नये लुक के साथ नजर आयेगा। समाचार4मीडिया से बात करते हुये सहारा मीडिया प्राइवेट लि. के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चैनल के लुक और कंटेंट में कई बदलाव किए जा रहे हैं। प्रोमो और ग्राफिक्स में कई बदलाव किए जा रहे हैं। यह सब अगले एक सप्ताह में दर्शकों के सामने होगा। कई नये एंकर और कई नये प्रोग्राम भी चैनल पर शुरू होने जा रहे हैं |
नवभारत टाइम्स का ग्रेटर नोएडा संस्करण लॉन्च दिल्ली एनसीआर में अपनी पहुंच को और भी विस्तार देते हुए नवभारत टाइम्स ने ग्रेडर नोएडा संस्करण लॉन्च किया। अखबार के साथ 8 पेज का सप्लीमेंट ग्रेटर नोएडा की खबरों के लिए अलग से दिया जाएगा। स्थानीय खबरों को प्रमुखता देते हुए आठ पेज के इस सप्लीमेंट के साथ अखबार की कीमत में कोई बदालव नहीं किया गया है। इस मौके पर हमसे बात करते हुए एनबीटी दिल्ली के ब्रॉन्ड मैनेजर अमन नायर ने कहा कि हम मुख्य संस्करण के साथ ही एनसीआर में हाइपर लोकल होने की दिशा में बढ़ रहे हैं |
बीबीसी एशिया के ईवीपी बने तेड लई, ऑनलाइन ने जीता खिताब बीबीसी न्यूज वेबसाइट ने जनरल एक्सीलेंस इंटरनेशनल अवार्ड जीता है। यह अवार्ड द ऑनलाइन न्यूज ऑरगेनाइजेशन के द्वारा बोस्टॉन में आयोजित अवार्ड सेमिनार में दिया गया। इसी के साथ अलजजिरा को ब्रेकिंग न्यूज कैटेगरी और इजिप्ट की रिपोर्ट्स के लिए सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रबंधन ने अपने साथ तेड लई को बतौर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एशिया जोड़ा है।गौरतलब है कि बीबीसी वर्ल्डवाइड ने अपने साथ तीन नये रीजनल ईवीपी जोड़े हैं। जिनमें तेड लई के अलावा लैटिन अमेरिका के लिए फ्रेड मेडिना और ईएमईए के लिए जॉर्ग बाचमेयर शामिल हैं |
डीएलए के उत्तराखंड प्रभारी बने सुभाष गुप्ता दैनिक डीएलए के उत्तराखंड प्रभारी के रूप में उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गुप्ता का चयन किया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे पिछले दो दशकों से प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का हिस्सा रहे हैं। सुभाष दूरदर्शन के आगाज नाम से एक शो भी बना रहे हैं। यह शो आधे घंटे का है, जिसमें उत्तरांखण्ड की संस्कृति, पर्यटन और जनजीवन की घटनाओं का जिक्र होता है।सुभाष डीएलए से पहले ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में पत्रकारिता व एनीमेशन के विभागाध्यक्ष थे |
सनटीवी के पूर्व सीओओ हंजराज सक्सेना का इस्तीफा सनटीवी नेटवर्क के डिविजन सन पिक्चर्स के पूर्व सीओओ हंसराज सक्सेना ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की माने तो प्रबंधन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस्तीफा पिछले सप्ताह दिया था। गौरतलब है कि इसी महीने सन टीवी नेटवर्क ने अपने साथ सेमबैन शिवकुमार को बतौर सीओओ जोड़ा है |
आज समाज का कैथल और जींद संस्करण लॉन्च आज समाज का कैथल और जींद संस्करण आज लॉन्च हो गया। इस तरह हरियाणा में हाइपर लोकल होकर हरियाणा के सभी जिलों तक पहुंचने की योजना अब पूरी हो गई। आज समाज के अब हरियाणा के सभी 21 जिलों में संस्करण हैं। इंडिया न्यूज ग्रुप के सीईओ राकेश शर्मा ने हमसे बात करते हुए कहा कि दिसंबर 2009 में हरियाणा में अंबाला जिले में प्रेस की स्थापना कर हमने इस यात्रा की शुरुआत की और आज आज समाज हरियाणा का पहला ऐसे अखबार हैं जिसकी पहुंच राज्य के हर जिले में है। |
Sabhar:- samachar4media.com |
Home
प्रभात खबर भागलपुर और गया में नए स्थानीय संपादक
प्रभात खबर भागलपुर और गया में नए स्थानीय संपादक, हिंदुस्तान में फेरबदल
प्रभात खबर भागलपुर और गया में नए स्थानीय संपादक, हिंदुस्तान में फेरबदल
Tags
# प्रभात खबर भागलपुर और गया में नए स्थानीय संपादक
Share This
प्रभात खबर भागलपुर और गया में नए स्थानीय संपादक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Famous Post
-
बॉलीवुड जहा एक तरफ कुआ है दूसरी तरफ खाई | जो इस खेल को पार कर गया, वह बन जाता है फिल्म स्टार या बेकार | बॉलीवुड में काम करने का सपना लेक...
-
यह आश्चर्यजनक तस्वीर इस बात का डरावना सबूत हो सकते हैं कि भूत-पिशाच और हैवानी शक्तियां भी रात में सेक्स करते हैं। डियाने कार्लिस्ले की पोती...
-
मेरे मित्र यशवंत के ' भड़ास ' पर एक पाठक ने पत्र भेज कर ' जागरण ' में ' अश्लील ' फोटो छापने पर ऐतराज़ जताया है...
-
Sunny Leone (born Karen Malhotra ; [ 1 ] May 13, 1981 [ 2 ] ) is an Indo-Canadian pornographic actress , businesswoman and model. ...
-
क्या बात है सन्नी क्या बिग बॉस ५ में घुसी तो उनको अपनी फिल्म मर्डर ३ के लिए महेश भट्ट भी बिग बॉस के घर में जाने के बारे में सोचने लगे | ...
-
क्या बीपी गौतम अपनी पत्नी साध्वी चिदर्पिता का प्रयोग प्रसिद्ध होने के लिए कर रहे है | साध्वी चिदर्पिता से शादी करने से पहले कितने लोग पत...
-
नागपुरी गद्य के सौ साल PUSHKAR MAHTO 2008 में नागपुरी गद्य साहित्य लेखन के सौ साल पूरे हुए। सौ साल की इस साहित्यिक यात्रा में नागपुरी गद्य...
-
साध्वी चिदर्पिता रानियो की तरह रहती थी फिर अचानक स्वामी से कैसे बगाबत पर उतर आयी | आखिर कौन से जंगल की बूटी वी पी गौतम ने सुघा दी, जो सा...
No comments:
Post a Comment