इस शख्स के पास कुल 50 अरब रुपए से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी है। लेकिन इनके फर्जीवाड़े ने इन्हे ऐसी जगह पहुंचा दिया है जहां इन्हे किचन और टॉयलेट साफ करने का काम करना पड़ रहा है और इसके लिए इन्हे 12 से 17 सेंट दिए जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई मूल के अरबपति हेज फंड मैनेजर राज राजारत्नम की। इन्हे अमेरिका की एक अदालत ने 11 साल जेल की सजा सुनाई है। अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े इनसाइडर ट्रेडिंग और सिक्योरिटी फ्रॉड के मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी सजा है। उनपर न्यू यॉर्क के शेयर बाजारों के नियमों को तोड़ने का आरोप था।न्यू यॉर्क में रहने वाले राज राजारत्नम को शेयर बाजार में 'इनसाइडर ट्रेडिंग' का दोषी पाया गया है और 54 वर्षीय राजारत्नम को लगभग 50 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है। इस मामले में पहले ही लगभग दो दर्जन लोगों को कुछ महीने से लेकर 10 साल तक की जेल की सज़ा हो गई है।
Sabhar:- Bhaskar.com
Sabhar:- Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment