यशवंत सर जी, मुझे टीवी100 ने पांच साल की मेहनत का सिला दिया है. टीवी100 के एमडी श्री कुलीन गुप्ता जी ने मुझे नैनीताल जिले का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. मैं गौरव गुप्ता, बरेली (यूपी) के बहेरी कस्बे का रहने वाला हूं. 2003 में बीएसएसी किया, उसके बाद 2004 में बरेली कालेज, बरेली से जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया.
उसके बाद ईटीवी उर्दू में कैमरामैन के रूप में ज्वाइन किया. फिर आगरा यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म किया. उसके बाद
जी न्यूज में हरदोई, सीतापुर जिले में स्ट्रिंगर रहा और फिर अक्टूबर 2006 में उत्तराखंड के हल्द्वानी सिटी में टीवी100 के रिपोर्टर के पोस्ट पर ज्वाइन किया. एक ही चैनल में पांच साल की मेहनत का सिला टीवी100 ने मुझे दिया और अब मुझे बयूरोचीफ बना दिया है. साथ ही मेरी टीवी100 में नैनीताल जिले से मान्यता 2009 में हो गई थी.
जी न्यूज में हरदोई, सीतापुर जिले में स्ट्रिंगर रहा और फिर अक्टूबर 2006 में उत्तराखंड के हल्द्वानी सिटी में टीवी100 के रिपोर्टर के पोस्ट पर ज्वाइन किया. एक ही चैनल में पांच साल की मेहनत का सिला टीवी100 ने मुझे दिया और अब मुझे बयूरोचीफ बना दिया है. साथ ही मेरी टीवी100 में नैनीताल जिले से मान्यता 2009 में हो गई थी.
आपका
गौरव गुप्ता
टीवी100 न्यूज
मो.- 09259589551

Shri Susil Gangwar Shab
ReplyDeleteAapka Bahut Dhanybaad ... Aapne Meri Story Apni Site Per Di.
Gaurav Gupta
Nainital