Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

मुलायम को तेल लगाने में जुटे मायावती के बड़े अफसर


 कानाफूसी : लखनऊ से सूचना है कि मायावती सरकार के एक बड़े अफसर ने राजनीति की बदलती हवा को भांपते हुए मुलायम सिंह यादव की तेल मालिश शुरू कर दी है. यह अफसर वित्त प्रबंधन में निपुण माना जाता है और मायावती का बेहद करीबी है. पंचम तल के इस अफसर के पीछे पीछे मीडिया के लोग भी भागते रहते हैं क्योंकि यह यूपी में मीडिया वालों को धंधा दिलाने में काफी योगदान देता है. इसी कारण कई चैनलों के सलाहकार, संपादक, रिपोर्टर टाइप के लोग इस अफसर के पैर भी छू लेते हैं जिससे उन्हें विज्ञापन, धंधा आदि मिलता रहे.
बड़े नेताओं के काले धन को मैनेज करने में उस्ताद इस अफसर ने मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की शादी के रिसेप्शन के सारे खर्चे को खुद उठाया है. ऐसा उसने सीधे तौर पर नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष तौर पर किया है. इस अफसर ने अपने लग्गूओं-भग्गुओं को पूरी व्यवस्था करने और उसका पेमेंट कराने में लगा दिया है. मायावती सरकार के इस बड़े अफसर के अचानक पाला बदल से सपा खेमे के लोग खासे तौर पर उत्साहित हैं.
सूत्रों का कहना है कि यह अफसर अपने पाप कर्म से परेशान है और उसे लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि सपा की सरकार यूपी में आ जाए तो उसे सलाखों के पीछे जाना पड़े. हालांकि कुछ लोग ये भी कहते हैं कि यह अफसर भारतीय दंड संहिता से उपर है क्योंकि भारतीय दंड संहिता तो मनुष्यों के लिए बनी है और यह अफसर मनुष्य कैटगरी में आता ही नहीं है. उल्लेखनीय है कि मुलायम के सबसे छोटे बेटे प्रतीक यादव की शादी चार दिसंबर को लखनऊ बेस्ड जर्नलिस्ट अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी से हुई.
इस शादी के बाद आज रिसेप्शन का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है. मायावती के करीबी अफसर और नेता इस रिसेप्शन में नहीं जाएंगे क्योंकि पूरे आयोजन पर खुफिया तंत्र की नजर है और कोई भी बसपाई अफसर या नेता इस रिसेप्शन में गया तो उसकी रिपोर्ट सीधे मायावती तक पहुंच जाएगी. इसी कारण मायावती सरकार के बड़े अफसर अप्रत्यक्ष तरीके से रिसेप्शन के आयोजन में मदद देकर मुलायम सिंह यादव की नजरों में नंबर बढ़ाना चाहते हैं.
कानाफूसी कैटगरी की खबरें सुनी-सुनाई बातों पर आधारित होती हैं जो सच भी हो सकती हैं और नहीं भी. इसलिए इसे पढ़ने वाले इन सूचनाओं पर भरोसा अपने स्तर पर पुष्टि के बाद ही करें.
Sabhar- bhadas4media.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post