वीडियो: अब जूनियर निगम के 'कोलावरी डी' की धूम
नई दिल्ली. ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एक नन्हे गायक ने पछाड़ दिया है। यह जूनियर कलाकार है मशहूर गायक सोनू निगम का बेटा नेवान निगम। अमिताभ अभी ‘कोलावरी डी’ को शेयर करने ही वाले हैं कि नेवान का यह गाना यू ट्यूब पर धूम मचाने लगा है। यूट्यूब पर डाले जाने के 22 घंटे के भीतर इस वीडियो को 89 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
तमिल फिल्म स्टार धनुष की फिल्म ‘3’ के गीत ‘कोलावरी डी’ भी खूब धूम मचा रही है। बिग बी ट्विटर पर इसकी तारीफ करने के बाद अब इसे अपनी आवाज में गाने की कोशिश भी कर चुके हैं।
हाल में बिग बी ने ब्लॉग के जरिए कहा था कि उन्होंने भी कोलावरी-डी को गाने की कोशिश की लेकिन यह जोरदार नहीं रही। अमिताभ ने जल्द ही सबके सामने अपनी आवाज में गाए कोलावरी डी को लाने की बात भी कही थी।
सबसे पहले, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरहिट नायक रजनीकांत के दामाद धनुष ने ‘कोलावरी डी’ गाया जो बेहद मशहूर हुआ। धनुष का यह वीडियो 16 नवंबर को रिलीज हुआ था और अब अभी तक एक करोड़ 62 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर इसे देख चुके हैं।
Sabhar- Bhaskar.com
तमिल फिल्म स्टार धनुष की फिल्म ‘3’ के गीत ‘कोलावरी डी’ भी खूब धूम मचा रही है। बिग बी ट्विटर पर इसकी तारीफ करने के बाद अब इसे अपनी आवाज में गाने की कोशिश भी कर चुके हैं।
हाल में बिग बी ने ब्लॉग के जरिए कहा था कि उन्होंने भी कोलावरी-डी को गाने की कोशिश की लेकिन यह जोरदार नहीं रही। अमिताभ ने जल्द ही सबके सामने अपनी आवाज में गाए कोलावरी डी को लाने की बात भी कही थी।
सबसे पहले, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरहिट नायक रजनीकांत के दामाद धनुष ने ‘कोलावरी डी’ गाया जो बेहद मशहूर हुआ। धनुष का यह वीडियो 16 नवंबर को रिलीज हुआ था और अब अभी तक एक करोड़ 62 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर इसे देख चुके हैं।
Sabhar- Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment