भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों से प्रकाशित हिंदी दैनिक राज एक्सप्रेस में भड़ास4मीडिया के एडिटर यशवंत सिंह की त्वरित प्रतिक्रिया प्रकाशित हुई है. एक्सपर्ट कमेंट के रूप में यशवंत की टिप्पणी है कि अभिव्यक्ति की आजादी को सरकार नहीं छीन सकती. इंटरनेट पर पोर्न साइट्स धड़ल्ले से चल रही हैं लेकिन सरकार को दिक्कत सोशल नेटवर्किंग साइट्स और न्यू मीडिया से है. यह दिक्कत इसलिए है क्योंकि लोग कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त होकर अपने अपने अंदाज में अब मुखर विरोध पर उतर आए हैं.
इसी कारण सोनिया, मनमोहन, सिब्बल, दिग्विजय समेत सभी बड़े कांग्रेसी नेता जनता के आक्रोश के निशाने पर हैं और इन नेताओं का भांति भांति तरीके से उपहास उड़ाया जा रहा है, कोसा जा रहा है, आरोपी ठहराया जा रहा है. राज एक्सप्रेस ने फेसबुक के फायदे और नुकसान की घटनाओं को भी गिनाया है, साथ ही, जीविवि ग्वालियर के कंप्यूट साइंस अध्ययनशाला के रीडर डा. संजय गुप्ता के नजरिए को दो टूक कालम में प्रकाशित किया है. न्यू मीडिया पर अंकुश लगाए जाने की सरकारी कोशिश के खिलाफ राज एक्सप्रेस में प्रकाशित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें....
No comments:
Post a Comment