लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के परिवार पर करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख उन पर लगे आरोप के सिलसिले में जारी दस्तावेजों को गलत साबित करें। सोमैया ने बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के परिवार को भी भ्रष्टाचार में शामिल बताया।
सोमैया ने कहा, "मायावती के भाई आनंद कुमार ने सतीश चंद्र मिश्रा के पुत्र कपिल मिश्रा के साथ मिलकर वर्ष 2007 में आनंद कुमार समूह का गठन किया और उसके तहत दर्जनों कम्पनियां बनाईं जिसमें घोटाले के हजारों करोड़ रुपये छुपाकर रखे गए।" इस समूह की 125 कम्पनियों की सूची और दस्तावेज जारी करते हुए सोमैया ने दावा किया कि इस तरह की बेनामी और रहस्यमय कम्पनियों की संख्या 300 के ऊपर है, जिसके जरिए आनंद कुमार समूह ने 10,000 करोड़ का घोटाला किया।
सोमैया ने मुख्यमंत्री मायावती को चुनौती दी कि वह जारी किए गए किसी भी दस्तावेज को गलत साबित करके दिखाएं। भाजपा नेता ने कहा, "मुख्यमंत्री बताएं कि क्या यह गलत है कि आनंद कुमार समूह की कम्पनियों में हजारों करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद किया गया।" सोमैया के साथ मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "हमारी मांग है कि भाजपा की तरफ से जारी किए गए दस्तावेजों को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार अपनी किसी उच्चस्तरीय जांच एजेंसी से हजारों करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच करवाए
सोमैया ने मुख्यमंत्री मायावती को चुनौती दी कि वह जारी किए गए किसी भी दस्तावेज को गलत साबित करके दिखाएं। भाजपा नेता ने कहा, "मुख्यमंत्री बताएं कि क्या यह गलत है कि आनंद कुमार समूह की कम्पनियों में हजारों करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद किया गया।" सोमैया के साथ मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "हमारी मांग है कि भाजपा की तरफ से जारी किए गए दस्तावेजों को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार अपनी किसी उच्चस्तरीय जांच एजेंसी से हजारों करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच करवाए
Sabhar :- Bhdas4media.com।
No comments:
Post a Comment