Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

फेसबुक नहीं सुरक्षित, मालिक हुए शिकार


फेसबुक नहीं सुरक्षित, मालिक हुए शिकार

Dec 07, 02:27 pm
न्यूयॉर्क। दुनिया की नंबर एक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा यूजर्स की निजी सूचनाओं को लेकर सुरक्षा संबंधी दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए हैं। इस बार हैकरों ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को ही निशाना बना डाला। हैकिंग के चलते उनकी निजी तस्वीरें ऑनलाइन हो गई हैं। इसमें कुछ फोटो उनकी गर्लफ्रेंड की भी हैं।
साइट ने यूजर्स के अकाउंट पर हमला करने वाले सॉफ्टवेयर 'बग' की पहचान की है, जिसकी मदद से प्राइवेसी सेटिंग के बावजूद यूजर्स की अपलोड की गई ताजा तस्वीरें देखी जा सकती हैं। साइट पर निजता और सुरक्षा के लिहाज से फीचरों में लगातार बदलाव करने का आरोप लगता रहा है, जिसकी वजह से कई निजी सूचनाएं, फोटो सार्वजनिक हो जाती हैं। पिछले दिनों ब्रिटेन में फेसबुक पर यूजर्स की निजी सूचनाएं विज्ञापनदाताओं को बेचने काभी आरोप लगा था।
फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा में खामी की पहचान सबसे पहले एक बॉडीबिल्डिंग वेबसाइट ने की थी। मंगलवार को स्वयं जब फेसबुक के कर्मचारियों ने इसकी छानबीन की तो पता लगा कि जुकरबर्ग स्वयं इसके शिकार हुए हैं। अब फेसबुक अपनी सुरक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने में जुट गया है।
हैकरों ने जुकरबर्ग की लगभग दो दर्जन तस्वीरें ऑनलाइन कर दी थीं। जिनमें उनकी प्रेमिका प्रिसिला चान की कैलिफोर्निया स्थित घर पर ली गई तस्वीरें भी शामिल हैं। इसके अलावा एक तस्वीर ह्वाइट हाउस की है, जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ हैं। कुछ अन्य तस्वीरों में वह खाना बना रहे हैं, दोस्तों के साथ घूम रहे हैं, अपने कुत्ते के साथ खेल रहे हैं और बच्चों के बीच टॉफियां बांट रहे हैं। कैलिफोर्निया निवासी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र 27 वर्षीय जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 17.5 अरब डॉलर [करीब नौ सौ अरब रुपये] है। उनके घर की कीमत भी 70 लाख डॉलर [करीब 36 करोड़ रुपये] बताई जाती है।

No comments:

Post a Comment

Famous Post