राज्यसभा की कार्यवाही में रुचि रखने वालों का इंतजार खत्म हुआ। राज्यसभा के नये-नवेले चैनल के कार्यक्रमों से आप 7 नवंबर से रूबरू हो सकेंगे। चैनल का मुख्य सीईओ गुरदीप सप्पल को बनाया गया है। गुरदीप सप्पल राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के ओएसडी के तौर पर जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
राज्यसभा के सीईओ गुरदीप सप्पल ने चैनल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर को चैनल का सॉफ्ट-लॉन्च किया जाएगा। स्टूडियों और अन्य आधुनिक तकनीकी समान से सुसज्जित होकर राज्य सभा चैनल को स्वतंत्र रूप से अपनी अलग पहचान बनाने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया गया लोकसभा चैनल पहले से ही इसी तर्ज पर चल रहा है। और उच्चसदन के प्रश्नकाल को रुचिकर बनाने और आम लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा प्रश्नकाल को पहले चरण में 5 अन्य प्रदेशिक भाषाओं मलयालम, तमिल, गुजराती, ओड़िया, और उर्दू में भी देखा व सुना जा सकेगा।
Sabhar-समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो
No comments:
Post a Comment