टेलीविजन चैनलों के लिए ये हफ्ता हादसे से भरा रहा. पहले ब्राजील के रियल्टी शो बिग ब्रदर में रेप और उसका लाईव प्रसारण और अब एक न्यूज़ चैनल के न्यूज़रूम में ऑनएयर कार्यक्रम के दौरान टेलीविजन पर पोर्न फ़िल्म चल गयी. यह घटना स्कॉटलैंड के एसटीवी चैनल पर घटी.
स्कॉटलैंड के एसटीवी चैनल पर दिखाए जा रहे एड मिलीबैंड लीडरशिप लेबर पार्टी के बहस कार्यक्रम को देखते हुए दर्शक उसक वक्त सन्न रह गए, जब स्टूडियो के पीछे न्यूज़रूम की एक टेलीविजन स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चलती हुई दिखाई दी.
न्यूड महिला की यह क्लिपिंग टेलीविजन पर कुछ सेकेंड के लिए उस वक्त दिखाई दी, जब शो होस्ट जॉन मैक्के पॉलिटिकल ब्लॉगर डैन हॉज से सवाल पूछ रहे थे.
No comments:
Post a Comment