गाजियाबाद के मोदीनगर में प्रेस फोटोग्राफरों द्वारा गैस की कालाबाजारी की कवरेज करने से गुस्साये नगर के एक गैस एजेंसी मालिक ने अपने लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया और फोटोग्राफरों से कैमरे छीन कर तोड़ डाले। फोटो पत्रकार ने इस बात की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि एक दैनिक अखबार में फोटो पत्रकार सुशील सोनी व एक अन्य दैनिक में सहयक फोटोग्राफर सुमित कुमार भारत गैस के वितरक हैप्पी होम गैस सर्विस के मालिक अरूण मदान द्वारा गैस की कालाबाजारी के विरोध में जिला पंचायत सदस्य संदीप जीनवाल द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला बोल दिया गया।अधिकारी ने बताया कि हमले में सुशील सोनी के सिर और सुमित के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटे आयी और उनके कैमरे भी तोड़ डाले साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।फोटोग्राफर सुशील व सुमित ने संयुक्त रूप से गैस एजेंसी मालिक अरूण मदान व उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ कोतवाली में जानलेवा हमला करने, कैमरे लूटने और तोड़फोड़ करने संबंधी तहरीर दी है।पुलिस ने गैस एजेंसी के मालिक को हिरासत में ले लिया है अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
Sabhar- livehindustan .com
No comments:
Post a Comment