पूर्वी दिल्ली। करावलनगर इलाके में खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर एक महिला से जबरन उगाही करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान फर्जी पत्रकारों के पास से उगाही के दस हजार रुपए, मिनी लैपटाप, एक हाथ घड़ी, राष्ट्र की आवाज-आज तक का आईडी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, मोबाइल व सरकारी विभाग की टेलीफोन डायरी भी बरामद हुई है।
इस बाबत उत्तर पूर्वी जिला पुलिस बीके सिंह ने बताया कि वेस्ट करावलनगर निवासी कौशल्या ने गत 24 फरवरी को शिकायत दी थी महिला समेत दो लोग उन्हें खुद को क्राइम रिपरेटर बताकर जबरन पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने धमकी दे रहे थे। उनका कहना था कि पैसे नही दिए तो एनजीओ चलने नहीं देंगे। कौशल्या जीवन अनमोल नशा मुक्ति केन्द्र नामक एनजीओ चलाती है। महिला का कहना था कि 23 फरवरी को दो पत्रकार आए और उससे पचास हजार रुपेए की मांग की। जिसके बाद चालीस हजार रुपए में मामला तय हुआ। कौशल्या उन्हें दस हजार रुपए दे चुकी थी। डीसीपी ने बताया कि सूचना के आधार पर एएसआई अशोक व सिपाही योगेंद्र ने अपने आप को क्राइम रिपरेटर बताने वाले को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान मिथुन सिंह राजपूत (24) और गुरशरण कौर (37) के रूप में की गई। पुलिस को उनके पास से दस हजार रुपए भी बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि इसके पहले भी दोनों ने उगाही करते रहे हैं। साभार : सहारा
No comments:
Post a Comment