कोलकाता। कोलकाता के जाधवपुर क्षेत्र में सतारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कथित तौर पर बंगाल के एक प्रमुख समाचार चैनल के एक पत्रकार की पिटाई कर दी। पत्रकार पार्थ प्रतिम घोष ने कहा कि उसे उस वक्त पीटा गया जब वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक स्थानीय दफ्तर में तोड़फोड़ का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था।
घोष ने बताया, "जिस वक्त मैं मौके पर पहुंचा तो तृणमूल समर्थकों ने मुझे वीडियो बनाने से मना किया। तभी उनमें से कुछ लोगों ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। जब मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया।" पुलिस संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) जावेद शमीम ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया, "मुझे इस घटना की जानकारी है। घोष को शिकायत दर्ज कराने दीजिए, हम मामले की जांच करेंगे।"साभार : देशबंधु
No comments:
Post a Comment