Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

आजतक स्थिर, स्टार न्यूज़ गतिमान, एनडीटीवी पर समय भारी


सातवें हफ्ते की टीआरपी आ गयी है. इस हफ्ते दो – तीन बदलाव आये हैं. लेकिन पहले नंबर पर आजतक का वर्चस्व बरकरार है. इस हफ्ते उसके चैनल शेयर में कोई वृद्धि या कमी नहीं आयी. उसकी स्थिति यथावत है.
हाँ दूसरे स्थान पर फिर से स्टार न्यूज़ की वापसी हुई है.
इंडिया टीवी तीसरे नंबर पर खिसक गया है. उसे इस हफ्ते एक प्रतिशत चैनल शेयर का नुकसान हुआ है.
एनडीटीवी की हालत दिनों – दिन दयनीय होती जा रही है. इस हफ्ते समय से पिछड़ कर आठवें नंबर पर पहुँच गया.

समय का समयचक्र अभी ठीक चल रहा है. वह सातवें नंबर पर है.
सभी चैनलों की स्थिति इस तरह से है
Sabhar.mediakhabar.com
स्रोत - TAM. (7वां हफ्ता, अवधि : 12 फरवरी से 18 फरवरी)
चैनल


वर्तमान सप्ताह 
नफा / नुकसान
आजतक


17.4
0
स्टार न्यूज़


13.6
0.2
इंडिया टीवी


13
-1
ज़ी न्यूज़


9.2
0.2
न्यूज़ 24


8.7
0.1
IBN 7


7.5
-0.5
समय


7.1
0.6
एनडीटीवी इंडिया


6.5
-0.1
तेज


4.5
-0.1
P7 न्यूज़


4.2
0.8
न्यूज़ एक्सप्रेस


3.5
-0.3
डीडी न्यूज़


2.1
0.14
लाइव इंडिया


1.9
0
सीएनइबी


0.5
0.1
इंडिया न्यूज़


0.3
-0.1

No comments:

Post a Comment

Famous Post