काव्य गोष्ठी रही सफल
शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि. ने 4 मार्च 2012 शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि. ने 4 मार्च 2012 को होली के आगमन के उपलक्ष में ईस्ट ऑफ कैलाश (निकट इस्कॉन मंदिर) में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया.
श्री नंद कुमार सब्बरबाल, श्री विनोद पाराशर, श्री राजेन्द्र कलकल,श्री बी.के.सिंह व श्री सुमित प्रताप सिंह इस गोष्ठी में उपस्थित कवि थे.
सभी कवियों का स्वागत पुष्प मालाओं से किया गया तथा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया. काव्य गोष्ठी के संचालन का भार श्री सुमित प्रताप सिंह को सौंपा गया. कार्यक्रम का आरम्भ श्री राजेन्द्र कलकल की हास्य कविताओं से हुआ, जिन्हें सुनकर लोगों का हँस-हँस कर बुरा हाल हो गया.
इसके बाद श्री विनोद पाराशर ने अपने हँसगुल्लों से गोष्ठी में उपस्थित जनों को जमकर हँसाया.
श्री बी.के.सिंह की होली पर केन्द्रित कविता ने सबको आनंदित किया. श्री नंद कुमार सब्बरबाल की शेरो-शायरी ने भी खूब धूम मचाई. इस प्रकार सबके सहयोग से काव्य गोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम में श्री के.के.रतरा (संपादक, प्रज्ञावतार समाचार पत्र) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती शोभना तोमर ने सभी कवि गणों व वहाँ उपस्थित जनों को होली की शुभकामनाएँ दीं एवं काव्य गोष्ठी को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम की रूपरेखा श्री विपिन छाबड़ा, श्री प्रेम चंद कुकरेजा, श्री गोपीकांत डे व श्री वेद प्रकाश शास्त्री ने मिलकर बनाई. श्री प्रवीण कुमार झा, श्री विवेक झा, श्री धीरज गंभीर, श्री धैर्य प्रताप सिंह व श्री अंकित कुमार का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा.
आभार सुशील गंगवार जी..
ReplyDelete