जमेर ।अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष और अजमेर नगर निगम की मनोनीत पार्षद सुश्री सोनम किन्नर ने जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी से 800वां उर्स आरंभ होने से पूर्व दरगाह क्षेत्र में जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
सुश्री सोनम किन्नर ने बताया कि सूफी संत खवाजा मोइनुददीन चिशती के 800 वें उर्स में तीन माह बचे है और पिछले 41 सालों से दरगाह में जायरीन के लिए सबसे बडी परेशानी टायलेट का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है । इस सबंध में ना तो दरगााह कमेटी अपनी कोई जमीन जायदाद का हिस्सा टायलेट के लिए जिला प्रशासन को देना चाहती और ना ही खादिमों की संस्थाए अपनी जायदाद को खराब करना चाहती है । दरगााह के बाहर जिला प्रशासन टायलेट के लिए जमीन ढूंढते ढूंढते थक चुका है । दरगााह के आसपास का बाहरी इलाका व्यापारिक क्षेत्र बन चुका है और जिस जायरीन से दरगााह से जुडे लोग कमा खा रहे है उसी के लिए कोई जगह देने को तैयार नहीं । गौरतलब है कि दरगााह विकास और जायरीन की सुविधा के नाम पर पिछले बीस सालों में करोडो रुपये खर्च किए जा चुके है । लेकिन हर साल उर्स में दरगााह के आस पास सुबह सवेरे और रात के अंधेरे में गलियों में लोग शौच करते है । आम दिनों में भी दरगााह जियारत को आने वाले जायरीन दिनभर टायलेट के लिए परेशान होते है महिलांओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जो जायरीन गेस्ट हाउस और खादिमों के घरों में नहीं ठहर पाते हैं और कुछ घंटों के लिए दरगाह आते हैं उन्हें टायलेट की दरकार रहती है । जानकारी के अनुसार ऐसे जायरीन की संख्या करीब पांच हजार प्रतिदिन है जो दरगाह जियारत के लिए कुछ समय के लिए अजमेर पहुंचते है । दरगाह कमेटी ने दरगाह गेस्ट हाउस काम्प्लेक्स में सुलभ शौचालय बनाने का ऐलान जरुर किया लेकिन निर्माण पूरा नही हुआ है । जिला प्रशासन अंदरकोट में जगह तलाश कर रहा है लेकिन अभी सफल नही हुआ है । खादिम चाहते है कि अकबरी मस्जिद के नीचे बेसमेंट बनाकर टायलेट बना दिया जाए लेकिन यह योजना भी पूरी नही हो सकी
No comments:
Post a Comment