Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

बाबा का सूपड़ा साफ नहीं हुआ 'देवी' प्रकट हो गईं


अजीब देश है अपना भी. निर्मल बाबा का सूपड़ा अभी ठीक से साफ भी नहीं हुआ है कि फेसबुक पर 'परम श्रद्धेय श्री राधे मां' नाम की एक नई देवी मां चमत्‍कार कर रही हैं. ये अचानक पैदा हुई देवी नहीं हैं, लगता है कि पंजाब, हरियाणा क्षेत्र में लोगों को लम्‍बे समय से मूर्ख बना रही हैं. इनको फेसबुक पर लाइक करने वालों की संख्‍या तेरह हजार से ऊपर जा चुकी है. अब ये क्‍या चमत्‍कार दिखा रही हैं भगवान जाने, परन्‍तु फेसबुक पर इनका पेड एड चल रहा है.
हो सकता है कल को ये स्‍टार न्‍यूज, जी, आजतक पर भी चलने लगे. हां, इनका मेकअप और तामझाम देखिए तो ये देवी कम 'श्रीदेवी' ज्‍यादा लगती हैं. आप इनको इनके फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं. फेसबुक की ये लिंक टटोलिए जरा...सोचिए जरा.
http://www.facebook.com/ShriRadheMaa?sk=wall
लेखक ईश्वर शर्मा पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं
Sabhar- Bhadas4media.com.

No comments:

Post a Comment

Famous Post