Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

बॉलीवुड में शार्ट कट का रास्ता नहीं है। . मनीष राज




1554415_501414256637660_8355712425315188928_n
जो लोग बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए शार्ट कट रास्ता बनाते है वो रास्ते कुछ समय बाद खतम हो जाते है क्यों की बॉलीवुड में टैलेंट जरुरी है.

मुझे बॉलीवुड में तेरह साल हो गए। बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर किया। जहा जमकर पोलिश किया। थिएटर और फिल्म टीवी साथ साथ कर रहा हु। अब तो काफी आनंद आ रहा।

मेरी आने फिल्मे टेक इत ईजी , क्रेजी कुक्कड़ फैमिली ,मदारी ,यारा सिली सिली , मुंबई टाइगर , आ रही है।
बॉलीवुड में आने के लिए कोई शार्ट टर्म कोर्स या थिएटर करे ताकि आप को अपनी मंजिल को पहचान सके।

एक एक्टर सारी जिंदगी सीखते रहता है फिर भी कुछ नए करने की जुगत में लगा रहता है।

388202_306621652783589_904284279_nअगर हम कोम्प्रोमाईज़ की बात करे ,तो ये तो पहले भी था और अब भी है। मगर शार्ट कट तरीके से काम तो मिल जाता है पर आप लम्बे टाइम तक बॉलीवुड में टिक नहीं सकते है।

मुझे ख़ुशी है मेरी बेटी भी एक्टर है वो भी बड़े स्टार के साथ फिल्म कर रही है उम्मीद है वो बड़ी होकर अच्छी अदाकारा बनेगी।

मै चाहता हु अगर कोई नेगेटिव रोल मिले तो वो करू। मेरे आइडियल तो दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन है। जो भी कुछ सीखा है उनकी फिल्मो से सीखा है।

This interview taken by Editor Sushil Gangwar for www.sakshatkar.com www.mediadalal.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post