
श्री अधिकारी बदर्स (सब) नेटवर्क ने एक नए टेलीविजन चैनल 'मस्ती' की शुरुआत की है। यह चैनल संगीत और हास्य कार्यक्रमों पर केंद्रित होगा।सब समूह के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मारकण्ड अधिकारी ने मंगलवार को संवाददाताओ को बताया, "हमने 'मस्ती' को एक ऐसे इलेक्ट्रानिक रेडियो स्वरूप में शुरू किया है जिसका लोग दिन में कभी भी आनंद ले सकते हैं। इस चैनल पर 24 घंटे संगीत और हास्य कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।"इस समूह के निदेशक गौतम अधिकारी ने बताया, "इस चैनल को लाने का मकसद केवल मनोरंजन है। उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इससे आनंद लेंगे।"उद्घाघटन के अवसर पर मौजूद मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवस्तव ने कहा, " मैं 'मस्ती' को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि इसके माध्यम से हम अपने जीवन के अनुभव को बांट सकेंगे।"
No comments:
Post a Comment