बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने आज कहा है कि जसवंत सिंह का जिन्ना पर लिखी किताब पर मचा बवाल अब एक बंद किताब की तरह है। जसवंत सिंह और रामजेठमलानी के बीजेपी में वापसी पर पूछे गए सवाल पर गडकरी ने कहा, ये दोनों एक अच्छे नेता है, जिनके आने से पार्टी को अधिक मजबूती मिलेगी।पूर्व रक्षामंत्री ने अपनी किताब में जिन्ना की जमकर तारीफ करने के साथ ही उठे घमासान के बाद भी माफी नहीं मांगी, इस सवाल पर गडकरी ने कहा कि ये मुद्दा बहुत पुराना हो चुका है अब इस पर दोबारा सोचना और गडे मुर्दे उखाड़ना ठीक नहीं है, यह अध्याय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। जसंवत सिंह को पार्टी का एक बड़ा तबका वापस लाना चाहता है और वैसे भी वे पार्टी के लिए काफी जिम्मेदार व्यक्ति रहे हैं। जसवंत के आने से अब पार्टी को एक नया आधार मिलेगा।एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने पार्टी को नई ऊंचाई देने में काफी अहम भूमिका निभाई है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मैं ऐसे नेता का सम्मान करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कई सारे लोग जसवंत सिंह को खराब मानते हों लेकिन पार्टी की नजर में वे एक जिम्मेदार नेता हैं।राम जेठमलानी की वापसी पर भी गडकरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी पर राम जेठमलानी ने भले ही टिप्पणी की थी लेकिन इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली थी और अब वे वर्तमान में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर राजस्थान से राज्यसभा चुनाव जीते हैं। अब तो जेठमलानी के स्पष्टीकरण से वाजपेयी का परिवार भी पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि वाद-विवाद का दौर अब खत्म हो चुका है, पार्टी के लिए दोनों नेताओं का अपना अहम स्थान है।गौरतलब है कि आज से 10 माह पहले जसवंत सिंह को उनकी जिन्ना पर लिखी किताब पर मचे घमासान के बाद पार्टी से बाहर कर दिया गया था।
Sabhaar-http://www.legendnews.in
No comments:
Post a Comment