
मुम्बई , 04 जुलाई 2007 (एजेंसी) । करीना कपूर और काजोल में जंग छिड़ी है। कौन किससे बेहतर है। किसका अभिनय ज्यादा दमदार है और कौन दर्शकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है। इसका फैसला होगा करण जौहर की अगली फिल्म ‘वी आर फैमिली’ में, जिसमें काजोल और करीना एक बार फिर साथ नजर आनेवाली हैं।दरअसल करण जौहर की फिल्म ‘वी आर फैमिली’ में काजोल और करीना पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगी। वैसे इससे पहले दोनों एक साथ करण जौहर की ही फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ नजर आई थीं। लेकिन तब करीना काजोल की छोटी बहन के रूप में दिखी थीं।वैसे बेबो हमेशा से ही काजोल के अभिनय की प्रशंसक रही हैं और उनके सामने खुद को छोटा समझती हैं। लेकिन इस बार बेबो तैयार हैं काजोल को टक्कर देने के लिए।सूत्रों की मानें तो इस बार करीना ने काजोल को अभिनय में मात दे दी हैं। बेबो का अभिनय काजोल से बेहतर बताया जा रहा है।अभिनय में निखार चाहती है करीनाइस फिल्म में काजोल, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बननेवाली यह फिल्म 1998 की मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘स्टेपमॉम’ की रीमेक है।बताया जा रहा है कि किसी भी विवाद से बचने के लिएकरण ने कोलंबिया पिक्चर्स से बाकायदा ‘स्टेपमॉम’ के अधिकार भी खरीदे हैं।
No comments:
Post a Comment