सुप्रीम कोर्ट ने गुटखा के पैक के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल पर चिंता जताई है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक ऐसी चीजों की बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए। सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने मंगलवार को अदालत को बताया कि सरकार ने गुटखा के पैकेट में प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रभाव के आकलन के लिए एक समिति बनाई है। इस पर जस्टिस जीएस सिंघवी और एके गांगुली की बेंच ने सवाल किया कि गुटखा सेहत के लिए कितना नुकसानदेह है। क्या आप जानते हैं कि इसकी वजह से कितने लोग कैंसर से पीड़ित हो चुके हैं।प्रतिबंध के खिलाफ कई याचिकाएंराजस्थान हाईकोर्ट ने गुटखा के प्लास्टिक के पैकेट के विनिर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबंध के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई थीं। इन्हीं याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गुटखा कवर के रूप में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर क्या किया जाना चाहिए। सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट से कहा कि इस मामले को देख रही समिति की रिपोर्ट को दाखिल करने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए। बेंच ने कहा कि सरकार सिर्फ समितियां बनाने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है।
साभार - अमर उजाला ब्यूरो
No comments:
Post a Comment