एडवोकेट शरद तिवारी
उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में एक बार फिर से चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है I सूबे के नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं चम्पावत जिले में रिक्त ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है I रिक्त पदों पर मतदान २० दिसम्बर को होगा I
नैनीताल जिले के जिलाधिकारी शैलेश बगोली ने बताया की जिले के हल्द्वानी विकासखंड के नयगाव कटान, लाखनपुर मंडी, सुन्दरपुर रैखवाल, खैड़ा, रामगड़ी, आन सिंह, चोंसला, किसनपुर, सकुलिया, बमेठा बंगरखिमा, दुर्गापालपुर रमा ग्राम पंचायतो में एक-एक वार्ड मेम्बर तथा लालढांग बंदोबस्ती में दो वार्ड मेम्बरो एवं रामनगर विकासखंड के धलौन, बसई, शिवलालपुर रियूनिया, कोटाबाग के सौड़ और अमगढ़ी, भीमताल विकासखंड के खैरोला पांडे में ग्राम प्रधान तथा अमृतपुर हैड़ाखान में वार्ड मेम्बर का चुनाव होना है I
चारों जिलो में ६ और ७ दिसम्बर को १२ बजे से सायं ५ बजे तक ब्लाक कार्यालयों में नामांकन किया जाएगा तथा ८ दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी I ९ दिसम्बर को सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक नाम वापसी एवम उसी दिन ड़ेढ़ बजे से चुनाव चिन्ह दिए जायेंगे I २० दिसम्बर को सुबह ८ बजे से सायं ५ बजे तक मतदान होगा तथा २२ दिसम्बर को ८ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी I निर्वाचन क्षेत्रों में आचार-संहिता लागु कर रिटर्निग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है I
नैनीताल जिले के जिलाधिकारी शैलेश बगोली ने बताया की जिले के हल्द्वानी विकासखंड के नयगाव कटान, लाखनपुर मंडी, सुन्दरपुर रैखवाल, खैड़ा, रामगड़ी, आन सिंह, चोंसला, किसनपुर, सकुलिया, बमेठा बंगरखिमा, दुर्गापालपुर रमा ग्राम पंचायतो में एक-एक वार्ड मेम्बर तथा लालढांग बंदोबस्ती में दो वार्ड मेम्बरो एवं रामनगर विकासखंड के धलौन, बसई, शिवलालपुर रियूनिया, कोटाबाग के सौड़ और अमगढ़ी, भीमताल विकासखंड के खैरोला पांडे में ग्राम प्रधान तथा अमृतपुर हैड़ाखान में वार्ड मेम्बर का चुनाव होना है I
चारों जिलो में ६ और ७ दिसम्बर को १२ बजे से सायं ५ बजे तक ब्लाक कार्यालयों में नामांकन किया जाएगा तथा ८ दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी I ९ दिसम्बर को सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक नाम वापसी एवम उसी दिन ड़ेढ़ बजे से चुनाव चिन्ह दिए जायेंगे I २० दिसम्बर को सुबह ८ बजे से सायं ५ बजे तक मतदान होगा तथा २२ दिसम्बर को ८ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी I निर्वाचन क्षेत्रों में आचार-संहिता लागु कर रिटर्निग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है I
No comments:
Post a Comment