Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

गौला पुल निर्माण के लिए शासनादेश जारी

एडवोकेट शरद तिवारी
हफ्तों से गौला पुल निर्माण के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के आगे झुकते हुए आखिरकार शासन ने गुरूवार को क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण के लिए १० करोड़ २५ लाख ७९ हज़ार रूपये के बजट को मंजूरी का शासनादेश जारी कर दिया I आपदा प्रभावित जन संघर्ष समिति ने इसे जनता की जीत बताते हुए शुक्रवार को प्रस्तावित हल्द्वानी बंद को वापिस ले लिया I विगत तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल की शासन द्वारा कोई सुध न लेने के कारण गौलापार क्षेत्रवासियों का हाल, बेहाल है I गौला पुल के न बनने से गौलपार के अलावा चोरगलिया, हैड़ाखान और बिन्दुखत्ता की सैकडो ग्राम-सभाए प्रभावित हो रही है I पुल के न बनने से यातायात का अतिरिक्त लोड हल्द्वानी नगर पर पड़ रहा है , जिससे हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है I
गौला पुल निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है I शासन द्वारा लगातार झूठे आश्वासन देकर गुमराह किये जाने से शुब्ध गौलापार वासियों ने “आपदा प्रभावित संघर्ष समिति” बनाकर अपना आंदोलन शुरू कर दिया है I समिति के संयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन डालाकोटी बीते ३० अक्टूबर से शहर के धरना स्थल बुद्ध-पार्क पर क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठ गए है इससे पूर्व गुरूवार को आंदोलनकारियो ने हल्द्वानी में मशाल जुलूस निकालकर सरकार पर दबाव बढाने का प्रयास करा I गुरूवार देर सांय को शासनादेश जारी हो जाने से आंदोलनकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी I समिति के संयोजक किरन डालाकोटी ने कहा की आखिरकार शासन की नीद टूटी है और उसे भारी जनदबाव के चलते शासनादेश जारी करना पड़ा है I उन्होंने कहा की शासनादेश जारी होने के बाद अब शीघ्रातिशीघ्र गौला पुल का निर्माण हो जाना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके I शुक्रवार को धरना स्थल पर मिष्ठान वितरित कर सभी राजनेतिक,सामजिक एव व्यापारिक संगठनो का आभार व्यक्त कर किरन डालाकोटी ने आंदोलन के समाप्ति की घोषणा कर दी I

No comments:

Post a Comment

Famous Post