लंदन : फोन हैकिंग के मामले में विवाद गहराने के बाद न्यूज ऑफ द वर्ल्ड बंद हो चुका है. परन्तु 168 वर्ष पुराने समाचार पत्र न्यूज ऑफ द वर्ल्ड से जुड़े लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. पुलिस ने इस अखबार के एक पूर्व सहायक सम्पादक नील वालिस को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. वालिस फोन हैंकिंग के दौर में अखबार के सहायक सम्पादक थे.
स्काई न्यूज के अनुसार पुलिस ने 60 वर्षीय नील वालिस को पश्चिमी लंदन स्थित उनके घर से सुबह गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी ऑपरेशन वीटिंग के तहत की गई है. इसमें समचार पत्र के पत्रकारों द्वारा फोन हैकिंग किए जाने के आरोपों की जांच की जा रही है. नील वालिस ने सन 2003 में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में सहायक सम्पादक के रुप में जुड़े थे. रूपर्ट माडरेक के मालिकाना हक वाले बंद हो चुके इस साप्ताहिक टैबलाइड न्यूज ऑफ द वर्ल्ड पर अपराध पीडि़तों, सेलिब्रिटी, प्लेयरों और पॉलिटिशियनों का फोन हैक करने का आरोप है. पुलिस ने ऐसे संभावित चार हजार लोगों की पहचान की है.
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment