टीम अन्ना कल मेरठ में थी. यूपी में जनसभाओं के क्रम में ये लोग मेरठ पहुंचे थे. टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, किरण बेदी और कुमार विश्वास शुक्रवार को दैनिक जागरण मेरठ के न्यूज़रूम में पहुंचे. वहां इन लोगों ने अखबार के कामकाज को देखा और दैनिक जागरण की टीम से मुलाकात की. इन लोगों का स्वागत दैनिक जागरण के निदेश तरुण गुप्ता ने किया.
संपादकीय प्रभारी मनोज झा ने टीम अन्ना के सदस्यों को अखबार के कामकाज से अवगत कराया. अखबार से जुड़े कुछ लोगों ने इस मौके की तस्वीरें फेसबुक पर सबसे साझा की हैं. उन्हीं में से दो तस्वीरों का यहां प्रकाशन किया जा रहा है.


Sabhar:- Bhadas4media.com

No comments:
Post a Comment