Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया


न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन.ए.आई.)की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक साहिबाबाद के वसुंधरा सेक्टर-16 के क्रिस्टल होटल में आयोजित हुई। जिसमें एन.ए.आई. अवार्ड दिए जाने के कार्यक्रम को आयोजित किए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में एनएआई अवार्ड की श्रेणियों, लेखा-जोखा, आयोजन तिथि, पत्रकारों, संपादकों व प्रकाशकों की समस्या को लेकर गहन चर्चा हुई। लघु व मध्यम समाचार पत्रों को आ रही कठिनाइयों और उनके प्रति सरकार के रवैया को लेकर चर्चा हुई।
एनएआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव व प्रवक्ता संजय राय ने बताया कि इस बैठक में एनएआई के द्वारा देश के तीस भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में याति प्राप्त व सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड देकर स मानित किया जाएगा। साथ ही सभी राज्य इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने राज्य से विभिन्न विधाओं (क्षेत्रों) में अच्छा कार्य करने वाले लोगों की प्रविष्ठियों को शीघ्र अति शीघ्र केन्द्रीय कार्यालय को भेजें। यह अवार्ड कला, चिकित्सा, साहित्य, इलैक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सुरक्षा व सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनिय कार्य करने वाले व्यक्तियों को व संस्थाओं को दिए जायेंगे।

एनएआई प्रवक्ता संजय राय ने बताया कि कार्य समिति के समक्ष समाचार पत्रों व पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों के बारे में सभी सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में सर्वस मति से 26 दिसंबर, 2011 को एनएआई अवार्ड कार्यक्रम आयोजित करने की तिथि घोषित की गई। कार्यक्रम कहां आयोजित होगा इसकी सूचना शीघ्र अति शीघ्र सभी को सूचित कर दी जाएगी। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री विभिन्न राज्यों के मु यमंत्री व मंत्री एवं अधिकारियों के शिरकत करने की संभावना है। उनके नामों की सूचना प्रदेश इकाइयों के माध्यम से कर दी जाएगी।

इस बैठक की अध्यक्षता एनएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के नंदूरवार से प्रकाशित नंद दर्शन समाचार पत्र के स्वामी सूर्यभान एम. राजपूत व संचालन एनएआई के राष्ट्रीय महासचिव विपिन गौड ने किया। राष्ट्रीय कार्यसमिति की इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओ.पी. शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव/प्रवक्ता व ईशान टाईस समूह के मु य संपादक संजय राय, कर्नाटक से पधारे राष्ट्रीय संगठन सचिव टी.वी. स्वामी, तमिलनाडू इकाई प्रदेश अध्यक्ष पी.सी.आर. सुरेश, तमिलनाडू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व चैन्नई अध्यक्ष रमेश, केरल इकाई के प्रदेशअध्यक्ष सुवर्णा कुमार, हैदराबाद से आए एनएआई दक्षिण भारत जोन के सचिव बी.बाबू, हरियाणा प्रदेश इकाई अध्यक्ष गुरचरण सिंह विर्क, एनएआई राजस्थान के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, एनएआई मासिक समाचार पत्र के मैनेजिंग एडिटर व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रो. दिलीप कुमार, एनएआई कार्यालय सचिव कविता वमोत्रा सहित बहुत से लोग मौजूद थे।

By - Sanjay Roy

No comments:

Post a Comment

Famous Post