इसी हफ्ते मंगलवार को यह खबर सामने आई थी कि जानी मानी ऑनलाइन मीडिया कंपनी याहू ने अपनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ कैरोल बात्ज को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। और अब पता चला है कि नौकरी जाते ही ये महिला मालामाल हो गई हैं। दरअसल इस बर्खास्तगी के मुआवजे के तौर पर याहू कंपनी की ओर से बात्ज को 10.4 मिलियन डॉलर का हर्जाना दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा यह भी खबर है कि बात्ज को कंपनी के कुछ शेयर भी दिए गए हैं।
आपको बता दें कि कैलिफोर्निया स्थित याहू कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को नेतृत्व पुनर्गठन के तहत तत्काल प्रभाव से कैरोल को सीईओ पद से हटा दिया था। और उनकी जगह पर मोर्स को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि सीईओ पद पर रहने के साथ साथ मोर्स याहू के मुख्य वित्तीय अधिकारी की अपनी मौजूदा जिम्मेदारी को भी निभाते रहेंगे।
Sabhar:- Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment