मेरे द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में दायर एक रिट याचिका में हाई कोर्ट से यह निवेदन किया है कि वह भारत सरकार को किंगफिशर एयरलाइन कंपनी को किसी भी प्रकार की ऐसी वित्तीय सहायता देने से रोके जाने के निर्देश दें जिससे सरकारी धन का किसी भी प्रकार से नुक्सान हो. ऐसा भारत सरकार के उच्चपदस्थ लोगों जैसे प्रधानमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री आदि द्वारा मीडिया में दिये गए उन बयानों के परिप्रेक्ष्य में किया गया है जिसमे इन लोगों द्वारा किंगफिशर एयरलाइन को विभिन्न प्रकार से वित्तीय एवं गैर-वित्तीय सहायता दिये जाने की बात कही गयी है जिनसे सरकारी धन की हानि की पूर्ण संभावना होगी. मैंने उच्च न्यायालय से यह निवेदन किया है कि भारत सरकार को यह निर्देशित किया जाए कि किसी भी वर्तमान वित्तीय, मौद्रिक, आर्थिक या विधिक नियमों, कानूनों एवं नीतियों को किंगफिशर एयरलाइन को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से इस प्रकार से नहीं परिवर्तित करें जिससे शासकीय धन की कोई भी हानि हो.
इन सभी तथ्यों के दृष्टिगत मैंने उच्च न्यायालय से यह निवेदन किया है कि वे भारत सरकार को निर्देशित करे कि वह किंगफिशर को कोई भी ऐसी वित्तीय सहायता ना प्रदान करें जिससे सरकारी धन की क्षति हो. याचिकर्ता के रूप में मेरे अधिवक्ता अशोक पाण्डेय हैं. याचिका पर सुनवाई कल (16/11/2011) को नियत है.
Based on all these background information, I have prayed before the High Court to restrict the Government of India from providing any financial package to Kingfisher Airlines which results in loss of public exchequer. Asok Pande is the Counsel for the petition. The hearing of the Petition shall be tomorrow (16/11/2011)
Dr Nutan Thakur
Social activist and Convener National RTI Forum,
Lucknow
# 94155-34525www.nationalrtiforum.org
www.irdsindia.com
इस याचिका में कहा गया है कि एक तो किंगफिशर एयरलाइन एक निजी संस्था है जिसका एकमात्र उद्देश्य लाभ कमाना है, दूसरे किंगफिशर एयरलाइन के चेयरमैन डॉ विजय माल्या की छवि अतीव उपभिक्तावाद, भोगवादी और विलासितापूर्ण जीवन से जुडी हुई है जिसमे आम तौर पर गरीब और साधारण जनता के लिए कोई स्थान नहीं है. इससे पूर्व भी 25 नवंबर 2010 को किंगफिशर एयरलाइन ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को एक डेट रिकास्ट पॅकेज (डीपीआर) के सम्बन्ध में सूचित किया था जिसमे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के तहत ऋण दर में छूट दी गयी थी. इसके अलावा स्वयं किंगफिशर ने रिट याचिका संख्या 3028/2011 (डॉ नूतन ठाकुर बनाम भारत सरकार एवं अन्य) में इसी उच्च न्यायालय में अपने काउंटर एफिडेविट में यह कहा था कि वह एक निजी संस्था है और उस पर भारत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का नियंत्रण न्यायसंगत नहीं माना जाएगा. ऐसे में अब स्वयं किंगफिशर द्वारा अपनी तरफ से भारत सरकार से सहयोग की अपेक्षा रखना कदापि उचित नहीं प्रतीत होता है. मैंने मैकडोवेल क्रेस्ट नामक एक एनबीएफसी का भी हवाला दिया जिसके सबंध में पूर्व में यह आरोप लगे थे कि डॉ माल्या ने यूबी ग्रुप के तहत बनाए गए इस कंपनी में जनता से पैसे ले कर उन्हें वापस नहीं किया, बाद में उस कंपनी का नाम क्रेस्ट फिनलीज़ कर दिया और उसे दिवालिया घोषित कर के उसके पैसे हड़प लिए.
इन सभी तथ्यों के दृष्टिगत मैंने उच्च न्यायालय से यह निवेदन किया है कि वे भारत सरकार को निर्देशित करे कि वह किंगफिशर को कोई भी ऐसी वित्तीय सहायता ना प्रदान करें जिससे सरकारी धन की क्षति हो. याचिकर्ता के रूप में मेरे अधिवक्ता अशोक पाण्डेय हैं. याचिका पर सुनवाई कल (16/11/2011) को नियत है.
I have filed a Writ Petition in Allahabad High Court, Lucknow related with the way the Government of India is giving signals and are issuing statements in media and newspapers to provide financial assistance of Kingfisher Airlines Limited controlled primarily by Dr Vijay Mallya, Chairman of this Airlines. The Writ is against the way senior Ministers issued statements about various government organizations and the government controlled financial institutions giving financial assistance and support to the Kingfisher Airlines which will certainly result in loss to public exchequer. I have requested the High Court to direct the Government of India not to do anything through by-passing, superseding or tampering any of the current legal, fiscal, monetary, economic or financial laws, rules and regulations to support or bail out Kingfisher Airlines Limited if there is any adverse impact on government money or loss to public exchequer due to this.
I have said in the Writ Petition that this shall not be done firstly because it is a purely private enterprise with the sole motivating factor of profit, secondly because both the Kingfisher Airlines and its Chairman Dr Mallya have reputation of extreme consumerism, vulgar flamboyancy and personification of a luxurious life, with least public concern. In the petition I said that even previously on November 25, 2010 Kingfisher Airlines Ltd had informed the Bombay Stock Exchange (BSE) about a Debt Recast Package (DRP) with lending banks, following a one-time relaxation in restructuring guidelines sanctioned by the Reserve Bank of India. I have also quoted Kingfisher’s statement in Writ Petition No 3028 of 2011 (Dr Nutan Thakur vs Union of India) pending in the same Bench where the company said that it is a private enterprise and any attempt by the government to try and impose any unreasonable restrictions on trade and business of a private airline is unwarranted. I also gave reference about the McDowell Krest (an NBFC) under the umbrella of UB Group, where Dr Mallya has been alleged to have siphoned public money and later changed the name of company to Krest Finlease, and declared it Bankrupt.
Based on all these background information, I have prayed before the High Court to restrict the Government of India from providing any financial package to Kingfisher Airlines which results in loss of public exchequer. Asok Pande is the Counsel for the petition. The hearing of the Petition shall be tomorrow (16/11/2011)
Dr Nutan Thakur
Social activist and Convener National RTI Forum,
Lucknow
# 94155-34525www.nationalrtiforum.org
www.irdsindia.com
प्रेस नोट
No comments:
Post a Comment