इन दिनों टीन सेक्स के कारण ब्रिटेन की सरकार की नींद खराब हो गई है। इंग्लैंड के वर्ष 2010 के वार्षिक स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार लडकियां 16 वर्ष की उम्र से पहले ही सेक्स का अनुभव ले लेती हैं। हाल ही में हुए एक अध्ययन में पता चला है कि युवतियों में टीन एज में सेक्स करने की प्रवृति बढी है। सर्वे में पता चला कि 27 फीसदी लडकियां किशोरावस्था के 16वें वर्ष से पहले ही सेक्स का लुत्फ उठा लेती हैं। सर्वे के दौरान प्रत्येक 4 में से एक लडकी ने स्वीकार किया कि वह 16 वर्ष की उम्र से पहले ही सेक्स का अनुभव ले चुकी हैं। जबकि युवकों में यह दर कम पाई गई। युवकों में 16 वर्ष से पहले सेक्स करने की दर 22 फीसदी पाई गई।
Sabhar:- Bhaskar.com
Sabhar:- Bhaskar.com


No comments:
Post a Comment