Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

पत्रकारों के लिए पाकिस्तान घातक देश

न्यूयॉर्क स्थित एक पत्रकारों की संरक्षक संस्‍था ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान को पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश बताया है। 2011 में अपने लेखन के ल‌िए जान देने वाले पत्रकारों के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में पूरी दुनिया में 43 पत्रकारों की मौत हुई। इनमें से 7 पत्रकार अकेले पाकिस्तान में मारे गए। रिपोर्ट की मानें तो पूरी दुनिया में इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों की जान कहीं नहीं गई। अपने लेखन में आतंक विरोधी बातें शामिल करने की वजह से इनकी जान ली गई। संस्‍था ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान को पत्रकारों के लिए सबसे घातक देश करार दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पत्रकारों के ‌लिए एक सुरक्षित देश है। साल 2010 के बाद यहां पत्रकारों की हत्या का कोई मामला सामने नहीं आया। हालांकि 2008 में कश्मीर के अंदर 4 भारतीय पत्रकारों की हत्या हुई थी। मारे गए पत्रकार कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर कवरेज कर रहे थे। (साभार : अमर उजाला) 

No comments:

Post a Comment

Famous Post