Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

सावधानः आपको लुटवा सकता है 'फेसबुक', इंटरनेट पर फैला अब तक का सबसे घातक स्कैम


न्यूयॉर्क. अब तक का सबसे चतुर इंटरनेट स्कैम अब लोगों को लूटने के लिए उनके फेसबुक अकाउंट को जरिया बना रहा है। यह अब तक के सबसे चतुर स्कैम से भी दोगुना ज्यादा घातक है।

फेसबुक खातों के पासवर्ड और लोगों के बैंक खातों संबंधी जानकारी को जुटाने के लिए डिजाइन किया गया यह स्कैम फेसबकु की सुरक्षा संबंधी प्रक्रिया जैसा ही है जिससे इसमें लोगों के फंसने की संभावना बेहद अधिक है।


यदि आपके फेसबुक की ओर से कोई चेतावनी भरा ईमेल मिला है तो सतर्क हो जाइये क्योंकि यह स्कैम भी हो सकता है। नया स्कैम फेसबुक के सुरक्षा नियमों की प्रक्रिया जैसा ही है। इसमें फेसबुक खाताधारकों को ईमेल करके कहा जाता है कि उनका व्यावहार आपत्तिजनक है और उनका खाता अगले 24 घंटे में डिलीट कर दिया जाएगा।

लोगों से एक लिंक को फॉलो करने के लिए कहा जाता है। यह लिंक भी बिलकुल फेसबुक के असली लिंक जैसा ही होता है। जब व्यक्ति अपना फेसबुक पासवर्ड उसमें देता है तो वै स्कैम करने वालों के सर्वर में भी स्टोर हो जाता है और इस प्रकार खाते संबंधी जानकारी चोरी हो जाती है।

विशेषज्ञों के मुताबिक इंटरनेट पर धोखाधड़ी करने वाला यह अब तक का सबसे घातक स्कैम है क्योंकि इसमें फेसबुक की उस प्रक्रिया की हूबहू नकल की गई है जिसके जरिए फेसबुक अपनी वेबसाइट पर दुर्व्यवहार करने वाले खाताधारकों पर निगरानी रखता है।


ऐसा होता है स्कैम
फेसबुक यूजर को ईमेल करके चेतावनी दी जाती है कि उनके दुर्व्यवहार के कारण खाते को अगले 24 घंटे की भीतर डिलीट कर दिया जाएगा।
फेसबुक यूजर से अपने खाते का पासवर्ड और क्रैडिट कार्ड की जानकारी भरने के लिए कहा जाता है ताकि यूजर का डाटा चोरी किया जा सके।
यह फेसबुक द्वारा वेबसाइट पर दुर्व्यवहार पर नजर रखने के लिए विकसित की गई प्रक्रिया की हूबहू नकल है जिस कारण लोगों के फंसने की संभावना बेहद ज्यादा है।

जागरूकता ही बचाव है
इंटरनेट पर जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। कभी भी किसी संदेहस्पद लिंक को फॉलो न करे। अब तक इंटरनेट यूजर को लालच देकर फंसाया जाता था। चेतावनी देकर जानकारी हासिल करने का यह नया तरीका है। इंटरनेट इस्तेमाल करते हुए बेहद सावधान रहे। सबसे पहले तो फेसबुक पर अपना व्यवहार अच्छा रखें और अनजान लोगों को फ्रैंड रिक्वेस्ट न भेंजे तथा आपत्तिजनक टिप्पणियां न करें। ऐसा करने से आप निश्चिंत हो जाएंगे की आपको किसी प्रकार की चेतावनी मिलने की संभावना बेहद कम है।

किसी भी लिंक में अपना पासवर्ड न दें। फेसबुक वैरिफिकेनशन के लिए कभी भी आपकी  बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगता है। यदि कोई भी वेबसाइट आपकी बैंकिंग जानकारी मांग रही है तो समझ लें कि यह स्कैम का हिस्सा भी हो सकती है। क्रैडिट या डैबिट कार्ड संबंधी जानकारी देने से हमेशा बचें।
Sabhar- Bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post