पंजाब में दैनिक जागरण समाचार पत्र के क्राइम रिपोर्टर को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने देर रात गोली मार दी. सूत्रों के अनुसार पत्रकार मोहिंदर पाल सिंह की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने रात करीब 10 बजे पत्रकार मोहिंदर पाल सिंह पर कोर्ट रोड पर चार गोलियां चलाईं. वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने दैनिक जागरण के पत्रकार सिंह पर पहले तेज धार हथियार से हमला किया और फिर उन पर गोलियां चलाईं. हमलावर सिंह को मृत समझकर वहां से भाग खड़े हुए. डॉक्टरों का कहना है कि सिंह के सिर पर गहरे जख्म हैं और उनके पैरों में गोलियां लगी हैं. बेहोश होने से पहले सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हमलावरों को पहचान लिया है. साभार : समय लाइव
No comments:
Post a Comment