Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

फेसबुक ने भी खोला मोर्चा


न्यूयॉर्क : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी अमेरिका में प्रस्तावित इंटरनेट की चोरी-रोकथाम (एंटी-पायरेसी बिल) का प्रावधान करने वाले दो विधेयकों के विरोध में उठ खड़े हुए हैं। उन्होंने इन विधेयकों को बहुत खराब तरीके से बनाए गए विधेयक बताया और कहा कि इनसे समस्या का समाधान नहीं निकल पाएगा।

जुकरबर्ग ने फेसबुक पर प्रोटेक्ट आईपी एक्ट (पीआईपीए) और स्टाप आनलाइन पायरेसी एक्ट (सोपा) के विरोध में यह टिप्पणी की। इस टिप्पणी को मात्र दो घंटे में सोशल नेटवर्किंग बेवसाइट से जुड़े 280,000 लोगों ने पंसद किया। उन्होंने लिखा, ‘दुनिया को जोड़ने और अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए इंटरनेट अत्यधिक सशक्त माध्यम है। हम इंटरनेट के विकास को बाधित करने वाले इस प्रकार के कानून लागू नहीं होने देंगे। फेसबुक सोपा एवं पीपा और इस प्रकार के सभी कानूनों का विरोध करता है, जो इंटरनेट के विस्तार में पांबदी लगाते हैं।’

जुकरबर्ग ने कहा कि इस समय दुनिया को इंटरनेट का समर्थन करने वाले नेताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फेसबुक आन.लाइन पायरेसी और कापीराइट के उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लेता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मुख्य समस्या फेसबुक नहीं, बल्कि अन्य देशों की वह रद्दी बेवसाइटें हैं, जो अमेरिकी बौद्धिक संपदा अधिकार की चोरी करती हैं। साभार : एजेंसी 

No comments:

Post a Comment

Famous Post