जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले ही रईस दोस्त की पत्नी से कर्ज लेने और उसे छिपाने की बात पर देश में बवाल मचा हुआ था. अब मशहूर अखबार 'बिल्ड' के संपादक को फोन कर धमकाने की कोशिश उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. 'बिल्ड' में छपी खबर के अनुसार वुल्फ ने संपादक से फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश की. जब वह संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने आंसरिंग मशीन पर गुस्से से भरा एक संदेश छोड़ा.
अखबार के अनुसार वुल्फ ने संपादक को चेतावनी दी कि अगर वह उनके कर्ज के बारे में कुछ भी छापते हैं तो उसके नतीजे के लिए भी तैयार रहें. राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में कोई भी टिपण्णी करने से इंकार कर दिया है. साभार : डीडब्ल्यू
No comments:
Post a Comment