मुंबई. 28 फरवरी 2012
विद्या बालन भले कह रही हों कि वे 'द डर्टी पिक्चर' के बाद अब आराम करना चाहती हैं लेकिन लगता नहीं है कि ऐसा वे कर पाएंगी. ‘घनचक्कर’ और ‘कहानी’ फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ ‘मेहरुन्निसा’ फिल्म में भी उनके काम करने की खबर है. सुधीर मिश्रा की इस फिल्म में विद्या बालन अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने 'द डर्टी पिक्चर' में लगातार ढ़ाई साल की व्यस्तता का हवाला देते हुये कहा था कि मुझे कुछ अंतराल के आराम की जरूरत है क्योंकि मैं बीते लगभग ढाई साल से लगातार काम कर रही हूं. उन्होंने यह भी कहा था कि मैं एक ही तरह की फिल्में बार-बार नहीं कर सकती. जब मुझे अलग-अलग तरह की फिल्में मिल रही हैं, तब मैं इसका फायदा क्यों न उठाऊं.
खबर है कि विद्या बालन से सुप्रसिद्ध निर्देशक सुधीर मिश्रा ने फिल्म ‘मेहरुन्निसा’ के लिये बात की है. इससे पहले इस रोल के लिये केटरिना कैफ का नाम उछाला जा रहा था. लेकिन अब वे इस दौड़ के बाहर हो गई. फिल्म के निर्माता निखिल अडवाणी भी चाहते थे कि मेहरुन्निसा का किरदार विद्या बालन निभाएं. भले इसके लिये उन्हें थोड़ी प्रतीक्षा ही क्यों न करनी पड़े. वैसे भी अमिताभ बच्चन के बीमार पड़ने के कारण शूटिंग की तारीखें पहले ही आगे बढ़ गई है.
Sabhar- Raviwar.com
No comments:
Post a Comment