Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

न्‍यूज इंटरनेश्‍ानल ने लांच किया 'द सन ऑन सनडे'


दुनिया के सबसे बड़े मीडिया उद्योगपतियों में से एक रूपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज़ इंटरनेशनल ने रविवार को ब्रिटेन में एक नया अखबार 'द सन ऑन सनडे' प्रकाशित करना शुरु किया है. इससे पहले यही कंपनी न्यूज़ ऑफ द वर्ल्ड नाम से रविवार को एक अखबार प्रकाशित करती थी लेकिन फोन टैप करने के मामले में फंसने के बाद इस अखबार को बंद करने की घोषणा कर दी गई थी.
इस कांड में अखबार के कई पूर्व और वर्तमान संवाददाताओं और अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.मर्डोक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नया अखबार भी न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के जैसा सफल होगा. द सन ऑन सनडे के पहले संस्करण के एक संपादकीय में लिखा गया कि पाठक पत्रकारों पर सभ्याचार के नियम पालन करने का भरोसा कर सकते हैं.बीबीसी  साभार 

No comments:

Post a Comment

Famous Post