Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

खट्टा मीठा का प्रमोशन दिल्‍ली में आज


(एजेंसी) । दिल्ली में आज अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म खट्टा मीठा के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं।फिल्म अक्षय कुमार प्रोडक्शन की है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। फिल्म खट्टा-मीठा 23 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री त्रिशा हैं।दक्षिण भारतीय अभिनेत्री त्रिशा बॉलीवुड में फिल्म "खट्टा-मीठा" के जरिए कदम रखने जा रही हैं। बॉलीवुड में आने का मौका भी उन्हें प्रियदर्शन ने ही दिया है, जिन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा को त्रिशा से वाकिफ कराया था।त्रिशा के लिए हिंदी फिल्मों में काम करने का ये पहला मौका है और प्रियदर्शन व अक्षय कुमार ने उनकी राहें आसान कर दी हैं। फिल्मों के इन पुराने खिलाड़ियों ने उन्हें ये महसूस ही नहीं होने दिया कि वो पहली बार हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। उधर, प्रियदर्शन का कहना है कि त्रिशा ने अब तक जितने भी किरदार निभाएं हैं, खट्टा-मीठा के किरदार उनसे भिन्न हैं। इसमें त्रिशा दो अवतारों में नजर आएंगी और ये ज्यादा चैलेंजिग हैं। लेकिन, प्रियदर्शन को भरोसा है कि त्रिशा अपनी काबिलीयत के दम पर इन किरदारों को बखूबी अंजाम देगी।
साभार- www.legendnews.in

No comments:

Post a Comment

Famous Post