Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

मधुकर उपाध्याय इंडिया न्यूज़ के नये हेड

इंडिया न्यूज़ से बड़ी ख़बर है। वहां के आउटपुड हेड इसरार अहमद शेख को हटा दिया गया है। इंडिया न्यूज़ को आज स‌माज के स‌ंपादक मधुकर उपाध्याय देखेंगे। वे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों के प्रभारी होंगे। मधुकर ने आउटपुट डेस्क पर काम करनेवालों की मीटिंग लेनी भी शुरू कर दी है। मधुकर बीबीसी रेडियो और पीटीआई में भी काम कर चुके हैं। बीबीसी पर उनका भारतनामा कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हुआ था। हमने आपको पहले भी खबर दी थी प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों स‌े उनकी गुप्त रिपोर्ट मांगी है। प्रबंधन इस बात पर स‌ंजीदा है कि चैनल के तीन स‌ाल बीत जाने के बाद भी कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। इस गुप्त रिपोर्ट के मांगने के बाद स‌े ही कयासबाजी लगाये जा रहे थे कि कुछ बड़े-बड़े विकेट गिर स‌कते हैं। इसी कड़ी में पहला बड़ा विकेट इसरार अहमद शेख का है। इंडिया न्यूज़ में अभी कुछ और बड़े विकेट गिरने वाले हैं। छपास आपको खबरों का अपडेट लगातार देता रहेगा।
साभार- छापास .कॉम

No comments:

Post a Comment

Famous Post