एक ने इंडिया न्यूज तो दूसरे ने न्यूज एक्स ज्वाइन किया : पीटीआई भाषा से स्टार न्यूज पहुंचे रणवीर : अमित वर्मा ने ईटीवी से टाइम्स नाऊ में लगाई छलांग : सहारा समय एनसीआर से दो लोग सुनील कुमार और मधुलिका राय ने चैनल छोड़ दिया है. दोनों सहारा समय एनसीआर की लॉंचिंग के समय से ही चैनल के साथ जुड़े हुए थे. सुनील और मधुलिका एनसीआर में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे और इन्क्रीमेंट न होने की वजह से परेशान थे. गौरतलब है पिछले दिनों सहारा समय एनसीआर में बचे रहे गिने चुने लोगों को हरियाणा पंजाब औऱ राजस्थान की भी जिम्मेदारी दे दी गयी थी. सुनील ने इंडिया न्यूज में बतौर प्रोड्यूसर ज्वाइन किया है जबकि मधुलिका ने न्यूज़ एक्स ज्वाइन किया है.
युवा पत्रकार रणवीर ने पीटीआई भाषा से इस्तीफा देकर स्टार न्यूज में ज्वाइन कर लिया है. वे स्टार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर बने हैं. आईआईएमसी के स्टूडेंट रहे रणवीर ने पीटीआई भाषा में करीब एक साल तक काम किया.
अमित वर्मा ने टाइम्स नाऊ में प्रिंसिपल करेस्पांडेंट के बतौर नई पारी शुरू की है। वे इससे पहले ईटीवी में बिजनेस रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत थे.
युवा पत्रकार रणवीर ने पीटीआई भाषा से इस्तीफा देकर स्टार न्यूज में ज्वाइन कर लिया है. वे स्टार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर बने हैं. आईआईएमसी के स्टूडेंट रहे रणवीर ने पीटीआई भाषा में करीब एक साल तक काम किया.
अमित वर्मा ने टाइम्स नाऊ में प्रिंसिपल करेस्पांडेंट के बतौर नई पारी शुरू की है। वे इससे पहले ईटीवी में बिजनेस रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत थे.
साभार- भडास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment