
इसी प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से जुड़े अन्य मसले भी उठाए गए। कानपुर में हिंदुस्तान टाइम्स प्रेस की घेराबंदी व पत्रकारों को परेशान किए जाने का मामला भी उठाया गया। बुखारी द्वारा एक पत्रकार के साथ मारपीट के मसले को भी यूपी शासन के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सभी मामलों में पुलिस के रवैये की तीखी आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए अशोभनीय श्रेणी का कृत्य करार दिया गया. एडीजी ब्रजलाल ने पत्रकारों के गुस्से को शांत करते हुए सभी मामलों में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रेस कांफ्रेंस में रामदत्त त्रिपाठी, योगेश मिश्रा, मुदित माथुर, शरत प्रधान, हिसामुल इस्लाम सिद्दीकी, कुमार सौवीर, शलभमणि त्रिपाठी समेत कई पत्रकारों ने पत्रकारों व उनके परिजनों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के मसले को प्रमुखता से उठाया. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने इन सभी घटनाओं में शासन व पुलिस के रवैये की निंदा करते हुए जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है.
साभार - भड़ास ४ मीडिया.कॉम
No comments:
Post a Comment