Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

देश के 17 रचनाकारों को दिव्‍य पुरस्‍कार

भोपाल : शीर्ष ऐतिहासिक उपन्यासकार, कवि एवं चित्रकार स्व. अम्बिका प्रसाद दिव्य की स्मृति में साहित्य सदन, भोपाल द्वारा विगत14 वर्षों से दिए जा रहे देश के चर्चित एवं प्रतिष्ठित दिव्य पुरस्कार शनिवार 25 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे हिंदी भवन में प्रदान किया जायेगा.
दिव्य पुरस्कारों के संयोजक एवं चर्चित साहित्यिक पत्रिका 'दिव्यालोक' के संपादक श्री जगदीश किंजल्क ने बताया कि इस गरिमापूर्ण समारोह में शम्भुदत्त सती (वर्धा), डॉ. उषा अग्रवाल (कुरुक्षेत्र) एवं शैलेय (उधमसिंह नगर) को उनकी पुरस्कृत कृतियों के लिए दिव्य पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. इसके अलावा गदाधर नारायण (लखनऊ), नताशा अरोड़ा (नोएडा), किशन तिवारी (भोपाल), मोहनचंद्र त्रिपाठी (इटावा), डॉ दिनेश शर्मा (कासगंज), डॉ स्वाति तिवारी (भोपाल), डॉ अन्जुदुआ जेमिनी (फरीदाबाद), डॉ चंद्रकांत मेहता (अहमदाबाद), अमृतलाल मदान (कैंथल), अनुज खरे (भोपाल), डॉ राज गोस्वामी (दतिया), डॉ जलज भादुड़ी (कोलकाता), वेद प्रकाश कँवर (दिल्ली), डॉ भैरूंलाल गर्ग (भीलवाड़ा) को रजत अलंकरण प्रदान किये जायेंगे.
इस समारोह में श्रीमती विजय लक्ष्मी विभा की काव्यकृति 'जग में मेरे होने पर', श्रीमती रसवती खरे की कृति, 'लालन अब भोर भये' सहित अनेक महत्वपूर्ण कृतियों का लोकार्पण भी किया जायेगा। इस अवसर पर प्रतिभाशाली कलाकार श्रीमती सुधा श्रीवास्तव की पीपल आर्ट कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. समारोह में अनेक विद्वान एवं साहित्यकार उपस्थित होंगे.
साभार : भड़ास ४ मीडिया.कॉम

No comments:

Post a Comment

Famous Post