Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

वसूली करते तीन फर्जी पत्रकार पकड़ाये

कुशीनगर के पटहेरवां थाना क्षेत्र के ग्राम इन्दिरा बाजार में एक पेटी डीलर को धमका कर रुपये वसूल रहे तीन फर्जी पत्रकारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पहले तीनों की जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. खुद को पत्रकार बताने वाले तीनों युवकों पर आरोप है कि इन्‍होंने पेटी डीलर से तीन किस्‍तों में 80 हजार रूपये वसूल किया है.
जानकारी के मुताबिक इन्दिरा बाजार चौराहे पर भानपुर निवासी आबिद खां डीजल बेचने का धंधा करते हैं. कुछ दिन पहले इनकी दुकान पर तीन युवक पहुंचे. तीनों ने खुद को अखबार और न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर रोब गालिब किया. इन्‍होंने आबिद को अर्दब में लेने के लिए उस पर गलत तरीके से धंधा करने का आरोप लगाया. इसके बाद खबर छापने की धमकी देकर आबिद से रुपये की मांग की. व्यवसायी ने इन्‍हें किश्तों में पैसे देने की हामी भरी. इसके बाद तीन किश्तों में कथित पत्रकारों ने उससे 80 हजार रुपये वसूला.
चौथी किश्त लेने ये कथित पत्रकार इंदिरा बाजार पहुंच गए. आबिद से बीस हजार रुपये की मांग की तथा नहीं देने पर खबर छापने की धमकी दी. कारोबारी ने इस बार शोर मचा दिया. शोर सुनकर कई ग्रामीण वहां पहुंच गए. वसूली करने पर अमादा तीनों कथित पत्रकारों को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर खबर ली. लात-घूंसों से पिटाई की. इसकी खबर एसपी को दी गई. एसपी के निर्देश्‍ा पर सीओ व एसओ मौके पर पहुंचे तथा कथित पत्रकारों को हिरासत में ले लिया. इनके पास से बिना नम्‍बर की एक मारुति कार बरामद हुई.
थानाध्‍यक्ष पटहेरवां लल्‍लू राम ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों की शिनाख्‍त राजहंस वर्मा कथित पत्रकार गोरखनाथ टाइम्स, अजय कुमार गुप्ता कथित संवाददाता अब तक टीवी व अरूण चतुर्वेदी कथित पत्रकार न्यूज चैनल सुदर्शन के रूप में हुई है.
Sabhaar : bhadas4media.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post