एनडीटीवी के पत्रकार एम अतहरुद्दीन मुन्ने भारती को फोन पर दिए गए धमकी को दिल्ली पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है. उल्लेखनीय है कि 10 सितम्बर को मुन्ने भारती के फोन पर एक मोबाइल नम्बर से धमकी आया था कि उन्हें तथा उनके परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा. जब यह धमकी दी गई तो वे अपने ऑफिस में थे. इसके बाद उन्होंने इस मामले में जामिया थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उनके घर पर सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगा दी, परन्तु अब पुलिस को हटा लिया गया है.
पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. अब तक धमकी देने वाले का पुलिस पता नहीं लगा सकी है, जबकि उसको मुन्ने भारती द्वारा नम्बर भी उपलब्ध करा दिया गया है. इस धमकी के बाद मुन्ने भारती तथा उनका परिवार दहशत में है. मुन्ने के साथ इसके पहले भी लूट की एक घटना घटित हो चुकी है. गौरतलब है कि मुन्ने भारती काफी सालों से एनडीटीवी के साथ प्रोग्राम कोआर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं.
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment