बीबीसी की फारसी टीवी सेवा के लिए काम करने वाले पांच लोगों को ईरान के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. ईरान की सरकारी टीवी की वेबसाइट पर आज जारी खबर में यह जानकारी दी गई है. ईरान ने 2009 के विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुए विशाल प्रदर्शन के लिए बीबीसी के इस चैनल को जिम्मेदार ठहराते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी.
वेबसाइट के मुताबिक यह लोग ईरान के बारे में बीबीसी को वीडियो और नकारात्मक खबरें मुहैया कराते थे.बीबीसी की फारसी सेवा का तेहरान में कोई कार्यालय नहीं है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में ईरान ने कई पत्रकारों और ब्लॉगरों को हिरासत में लिया है. साभार : समय
No comments:
Post a Comment