Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

गूगल लांच करेगा ई-चश्‍मा, सारी सूचनाएं होंगी आखों के सामने F


यह बात सुनने में विज्ञान कथाओं में कल्पना की उड़ान जैसी लग सकती है, लेकिन सर्च इंजन कंपनी गूगल इलेक्ट्रानिक चश्मे विकसित कर रहा है जिसके माध्यम से सूचानाएं सीधे उपभोक्ताओं की आंखों के सामने आती रहेंगी। संभावना है कि चालू साल के आखिर तक यह चश्‍मा बाजार में आ जाएं। ये चश्‍मे स्‍मार्ट फोन की तरह होंगे, जिसमें लेंस कप्‍यूटर की मानिटर की भूमिका निभाएंगे, जिससे लोग सूचनाएं देख सकेंगे।
न्‍यूयार्क टाइम्‍स के रिपोर्ट के अनुसार कम रिजोल्‍यूशन के कैमरे वाले इस गूगल चश्‍मे के जरिए आस-पास के भवन, स्‍थान तथा इलाके में खड़े दोस्‍तों की सूचनाएं तत्‍काल सामने उपलब्‍ध हो सकेंगी। सूत्रों का कहना है कि गूगल के एक कर्मचारी ने एनटी को बताया कि इस चश्‍मे में गूगल लैटिच्‍यूड ढूंढने, गूगल मैप, गूगल गागल्‍स जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक ये चश्मे साल के अंत तक 250-600 डालर की कीमत पर बिकने लगेंगे। इस चश्मे पर सूचनाएं (डाटा) 3जी-4जी कनेक्शन के जरिए उपलब्ध होंगी और जीपीएस व कई अन्य सेंसरों के जरिए अपने आस पास की जानकारी हासिल की जा सकेगी
Sabhar- Mediadarbar.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post